April 26, 2024

News Solid

सच की हद तक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 106 वी जयंती आवास विकास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में मनाई

news solid
Share This News

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान शाखा काशीपुर के द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 106 वी जयंती आवास विकास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में प्रातः 11:00 बजे से मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद गहतोड़ी जी अध्यक्ष वन निगम उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री स्तर तथा कार्यक्रम अध्यक्ष काशीपुर नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति समाज सेवी धर्म कार्यों में अग्रणी योगेश कुमार जिंदल जी तथा मुख्य वक्ता अग्रपाल यादव जी प्रांतीय मार्ग प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा चौधरी जी महापौर नगर निगम काशीपुर रहे कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठान के महामंत्री श्री अशोक कुमार धीमान ने किया

पंडित दीनदयाल पार्क में स्थित पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प आर्पित किये गये तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश गुप्ता जी द्वारा मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य वक्ता जी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। तथा पंडित दीनदयाल जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर.माल्या अर्पण किया गया कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल जी के जीवन का विस्तार से वर्णन कर महामंत्री अशोक धीमान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी ।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता अग्रपाल यादव जी ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन की बहुत ही गूढ़ रहस्य तथा उनका चिंतन व कार्यप्रणाली वह राष्ट्रभक्ति वह समाज सेवा के विकास के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अन्य अतिथियों ने पंडित दीनदयाल जी के विषय में जानकारी प्राप्त कर तालियों से अगर पाल यादव जी का समर्थन किया तत्पश्चात चयनित उत्तराखंड बोर्ड के विद्यालयों से अपने अपने विद्यालयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट तथा हाई स्कूल के24 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष जी के द्वारा दिया गया तथा इसी श्रृंखला में25 गरीब महिलाओं को अतिथियों द्वारा गर्म कंबल का वितरण भी किया गया

काशीपुर शहर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश गुप्ता जी को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी वह विशेष कार्य करने पर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र व शाल उड़ाकर उनका भी सम्मान किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद गहतोडी जी ने अपने मार्मिक शब्दों वह गरिमा मंडित वाक्यों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन का विस्तार से वर्णन किया कार्यक्रम को समापन की और ले जाते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय योगेश कुमार जिंदल जी ने प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया तथा पंडित जी को एक महान विभूति बताया ऐसी विभूतियां बहुत कम सुनने और देखने को मिलती है उनके चरित्र को उनके चिंतन को उनके द्वारा रचित पुस्तकों को हमें अपने जीवन में उतार कर उनका अनुकरण करना चाहिए

पंडित दीनदयाल जी कहते थे के व्यक्ति का विकास होना चाहिए व्यक्ति का विकास होगा तो समाज का विकास देश का विकास इसी के साथ जुड़ा हुआ है प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता जी ने कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी आप प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में इसी प्रकार से सहभागिता कर हमारा मार्गदर्शन व उत्साह वर्धन करते रहेंगे सभी अतिथियों व छात्र छात्राओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी

अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर के एस कपूर डॉ रमेश चंद्र शर्मा सुभाष चंद शर्मा कौशल कुमार राजेश कुमार श्रीपाल जैन प्रवीण कुमार जैन एम पी धीमान जयनंदन प्रसाद शर्मा नरेश चंद्र शर्मा एके बब्बर गुरविंदर सिंह चंडोक जीके अग्रवाल एमपी सिंह जयप्रकाश अग्रवाल के के अग्रवाल एडवोकेट तथा छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे


अशोक धीमान
महामंत्री


Share This News