September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

रामनगर छेत्र मे मानवता के लिए सक्रिय संगठन खिदमते मुआशरा आये दिन गोपनीय तरीके से कर रहा है लोगो की मदद

रिपोर्टर अरबाज़ खान
Share This News

रामनगर-रामनगर क्षेत्र में मानवता के लिए सक्रिय संगठन आये-दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय, निर्धन एवं गंभीर रोगों से ग्रस्त लोंगो की मदद गोपनीय तरीके कर रहा हैं।संगठन के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने खास बातचीत में बताया कि उनके संगठन की टीम का उद्देश्य हैं,सर्व धर्मों के असहाय,निर्धन एवं रोगियों की मदद अधिक-अधिक की जाए।कुरेशी ने कहा,विभिन्न समाज के समक्ष लोग असहाय,निर्धन एवं रोगियों की मदद कर उनकी हिम्मत को मिल का पत्थर बने।बुधवार को खिदमत-ए-मुअशारा तंजीम(संगठन) की टीम ने क़रीब सात हज़ार रुपये गोपनीय मदद की गयी हैं।मददगार ने संगठन के अध्यक्ष कुरैशी सहित टीम का आभार व्यक्त किया।


Share This News