रामनगर-रामनगर क्षेत्र में मानवता के लिए सक्रिय संगठन आये-दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय, निर्धन एवं गंभीर रोगों से ग्रस्त लोंगो की मदद गोपनीय तरीके कर रहा हैं।संगठन के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने खास बातचीत में बताया कि उनके संगठन की टीम का उद्देश्य हैं,सर्व धर्मों के असहाय,निर्धन एवं रोगियों की मदद अधिक-अधिक की जाए।कुरेशी ने कहा,विभिन्न समाज के समक्ष लोग असहाय,निर्धन एवं रोगियों की मदद कर उनकी हिम्मत को मिल का पत्थर बने।बुधवार को खिदमत-ए-मुअशारा तंजीम(संगठन) की टीम ने क़रीब सात हज़ार रुपये गोपनीय मदद की गयी हैं।मददगार ने संगठन के अध्यक्ष कुरैशी सहित टीम का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर अरबाज़ खान
More Stories
रामनगर ए आरटीओ कार्यालय में मारा अचानक मुख्यमंत्री ने छापा अधिकारियों के उड़े होश
रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन सीनियर महिला टी.-20 बोर्ड ट्रॉफी के लिए हुआ हैं।
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज