रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला टी.-20 बोर्ड ट्रॉफी के लिए हुआ हैं। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि सीनियर महिलाओं की इस प्रतियोगिता के ग्रुप लीग के मैच नागपुर (महाराष्ट्र)में 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। उत्तराखंड को अपने मैच मणिपुर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा,केरला से खेलने है,प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर नीलम फिलहाल टीम के साथ हाइलेंडर स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर मे प्रशिक्षण कैम्प मे हिस्सा ले रही है। नीलम भारद्वाज उत्तराखंड की प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, इससे पूर्व भी सीनियर अंडर-19 मे बोर्ड ट्रॉफी खेल चुकी है।पिछले दो वर्षों में उत्तराखंड अंडर -19 बालिकाओं की टीम राष्ट्रीय चैम्पियन बनी थी।उसमें भी नीलम का अहम योगदान रहा था। नीलम के सीनियर टीम में चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमसी पांडे,प्रो योगेश चंद्रा,अजय सिंह,डॉ डीएन जोशी,प्रकाश बिष्ट,रंजीत मटियानी ने बधाई दीं। डीडी छिम्वाल कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सीखने वाली नीलम को प्रधानाचार्या हेमा छिम्वाल,अतुल छिम्वाल,नीरज छिम्वाल,दीपक शर्मा,संजय पंत, नवीन जोशी,अरविंद चौधरी,मोहन बिष्ट,श्वेता माशीवाल,मानवेंद्र कडकोटी,इमरान हुसैन,शाह फैसल, यूनुस अंसारी,शाहनवाज खान, परवेज़ मालिक,नदीम अख़्तर, सभासद मुंतज़िर राजा सलमानी, भुवन शर्मा,तनुज दुर्गापाल,मो अज़मल फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट , शादाब खान,मो अज़ीम,मुमताज़ अली रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमेश कुमार, शशांक मेहरोत्रा एवं एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने भी बधाई दीं।
रिपोर्टर अरबाज़ खान
More Stories
खनन निकासी को खुला कालूसिद्द गेट,तीन वाहन नदी में पहुचें
उत्तरप्रदेश के भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित बजाज का भव्य स्वागत।
केंद्र सरकार से अपने बीमार पति को एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत वापस लाने की मांग