September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

रामनगर।कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

रिपोर्टर अरबाज़ खान
Share This News

गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नगर क्षेत्र में एसआई तारा राणा ने पुलिस बल के साथ नशे के खिलाफ छापामारी अभियान के दौरान भगवान दास की चक्की के समीप खाली प्लाटिंग से हजारों रुपये के अवैध गांजा के साथ गूलरघट्टी निवासी नन्हे त्यागी पुत्र बलदेव त्यागी को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई राणा ने बताया कि आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों से लाकर रामनगर में बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।टीम में एसआई तारा राणा,हेडकांस्टेबल हेमंत सिंह,विपिन शर्मा,राजेंद्र, विजेंद्र आदि शामिल रहे।


Share This News