November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में हुई 18वीं गिरफ्तारी

Share This News

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीन के कागजातों से रिकार्ड रूम में की गई छेड़छाड़ का मामला बढ़ता ही जा रहा है जिसकी कड़ियां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से जुड़ती दिखाई दे रही है अब तक इस प्रकरण में 10 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं जिनमें राजधानी देहरादून में 50 बीघा जमीन और रायवाला में एक ट्रस्ट की जमीन से जुड़े मामले में विवेचना की जा रही है आपको बता दें कि जब उत्तराखंड राज्य का गठन नहीं हुआ था उसे समय उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार का हिस्सा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में हुआ करता था जहां रिकॉर्ड रूम से राज्य गठन के बाद जब दस्तावेज उत्तराखंड में आए तो उसे समय कई संपत्तियां ऐसी थी जिनका कोई वारिस नहीं था ऐसी ही संपत्तियों पर कई माफियाओं की नजर थी__ जिसके लिए माफियाओं के अलग-अलग गिरोह ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों को अपने नाम कर लिया और उन्हें करोड़ों रुपए में बेच दिया__ इस मामले में प्रशासन ने एक मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन विवेचना के आधार पर अब तक रजिस्ट्री से जुड़े मामलों में करीब 10 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं और 18 गिरफ्तारी भी हो चुकी है__ जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रजिस्ट्री के फर्जीवाड़े में दस्तावेजों से किस हद तक छेड़छाड़ की गई है


Share This News