उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीन के कागजातों से रिकार्ड रूम में की गई छेड़छाड़ का मामला बढ़ता ही जा रहा है जिसकी कड़ियां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से जुड़ती दिखाई दे रही है अब तक इस प्रकरण में 10 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं जिनमें राजधानी देहरादून में 50 बीघा जमीन और रायवाला में एक ट्रस्ट की जमीन से जुड़े मामले में विवेचना की जा रही है आपको बता दें कि जब उत्तराखंड राज्य का गठन नहीं हुआ था उसे समय उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार का हिस्सा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में हुआ करता था जहां रिकॉर्ड रूम से राज्य गठन के बाद जब दस्तावेज उत्तराखंड में आए तो उसे समय कई संपत्तियां ऐसी थी जिनका कोई वारिस नहीं था ऐसी ही संपत्तियों पर कई माफियाओं की नजर थी__ जिसके लिए माफियाओं के अलग-अलग गिरोह ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों को अपने नाम कर लिया और उन्हें करोड़ों रुपए में बेच दिया__ इस मामले में प्रशासन ने एक मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन विवेचना के आधार पर अब तक रजिस्ट्री से जुड़े मामलों में करीब 10 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं और 18 गिरफ्तारी भी हो चुकी है__ जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रजिस्ट्री के फर्जीवाड़े में दस्तावेजों से किस हद तक छेड़छाड़ की गई है
More Stories
जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ
सहोता हॉस्पिटल का शोध पत्र “शिशु स्तनपान” इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिप्रोडक्शन में प्रमुखता से प्रकाशित
ऑल इंडिया महिला अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन