April 29, 2024

News Solid

सच की हद तक

काशीपुर की बेटी बनी अभिनेत्री

Share This News

यदि होंसलो में उड़ान हो तब इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता ऐसा ही कुछ किया है काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल ने जोकि पहले बनी एयर होस्टेस फिर उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा कर डाला जोकि अभिनेत्री बन गयीं। पहले गानों में एक्टिंग से लोगो का दिल जीता और अब फ़िल्मी अभिनेत्री बन कर अपने सपने को साकार कर डाला है, जो उत्तराखंड के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल फ़िल्मी अभिनेत्री बन चुकी हैं और उन्होंने तेलुगू में कई फिल्मे बनाई हैं।

आपको बता दें कि अगर आपको अपना सपना साकार करना हो तो उसमें मेहनत और लगन को बड़े ही शिद्दत के साथ बरकरार रखना होता है। कितनी ही मुश्किलें व परेशानियां आड़े आये उन सभी अड़चनों से लड़कर आगे बढ़ना चाहिए तभी निश्चित ही आगे चलकर आपका सपना साकार होगा । ऐसा ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर की रहने वाली शैरी अग्रवाल ने कर दिखाया है ।

शैरी का सपना था कि में अभिनेत्री बनकर फिल्मों में काम करू ओर ये सपना शायद ज्यादातर लड़कियां देखती हैं । मगर अभिनेत्री बनने का हर लड़की का सपना साकार नही हो पाता है । लेकिन ऐसा कर दिखाया है शैरी अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एयर होस्टेस से की और एयर होस्टेस बनने के बाद मुंबई चली गई । साथ ही वहां रहकर मॉडलिंग भी की और फिर एक दिन फिल्म के लिए ऑफर आया और वह अभिनेत्री बन गई, ओर अब अभिनेत्री शैरी अग्रवाल के नाम से जाने लगी । जिससे परिवार वाले खुशी से गदगद हैं।

अभिनेत्री शैरी अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि उनका सपना था कि फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम करें कड़ी मेहनत के बाद एयर होस्टेस बन मुंबई जाने के लिए मौका मिला उसके बाद पहले मॉड्यूलर बनी फिर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब तेलुगु भाषा में कई फिल्मों मैं एक्टिंग कर चुकी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा और ग्रेजुएशन काशीपुर से ही कंम्प्लीट हुई है। इन सब का श्रेय मैं अपने माता-पिता को ही देती हैं। उन्हें तेलुगु फिल्म रामेश्वर में भी काम करने का मौका मिला है।

वहीं अभिनेत्री शैरी अग्रवाल के पिता राकेश गुप्ता ने बताया कि मैंने अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छी परवरिश दी है और सबसे महत्वपूर्ण पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दिया है । अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा व संस्कार के लिए में भागता रहा । इनकी मां ने घर मे रह कर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार दिए । लेकिन अब मैं वृद्धावस्था में पहुंच गया हूं और अब इनके लिए मेरा आशीर्वाद है और हमेशा बना रहेगा…. अपने बच्चों को बड़े मकाम पर मां-बाप देख कर खुश ही होता है जिस तरीके से मेरी बेटी शैरी अग्रवाल से जिंदगी की शुरुआत के साथ एयर होस्टेस बनी उसके मॉडलिंग की फिर जाकर फिल्मों में अभिनेत्री बनी । यह देखकर खुशी होती है और गर्व महसूस होता है ।

Experience Details……👇🏻

Name: SHERRY AGARWAL
Location: Mumbai/ Hyderabad/ Bangalore/ Chandigarh
Height: 5’7
Weight: 50 kg
Complexion: fair
Eyes colour: brown
Hair: dark brown
Vital: 34/25/34

Experience:

MOVIES

  1. Theatre and Amazon prime Released Telugu movie name:
    April28 em jagrindi
  2. theatre Released and currently running on Amazon prime Telugu movie name: peanut diamond
  3. Telugu film Enthavaarugaani (teaser is out)
  4. On going project: Kannada movie name: Akarshita
  5. on going project: Bollywood movie name:
    Kaushiki
  6. on going project: Telugu movie name: benaami
  7. jus finished the shoot: Telugu movie name: I hate u (only songs r left to shoot)
  8. soon to start project: Bollywood movie name: IPS Dubey
  9. currently shooting: Kannada movie name:
    Sweet Poision 2

WEBSERIES

  1. Released Punjabi web series name: RANGE
    Released on platform Chaupal n now on YouTube
  2. on going project: five as same
  3. Upcoming 3 videos (Punjabi/hindi)
  4. Hindi Webseries (currently shooting, name not decided)

VIDEO SONGS

  1. Video song for T-series title “mor sakda”singer Hardeep Grewal (punjabi)
  2. video song for zee music title “tere bina meri shaam na dhale” (hindi),
  3. Video Song for HG music title “paisa” singer hardeep grewal (punjabi)
  4. Video song for jass record title “eda kyon”singer Saleem Hussain (Punjabi)
  5. Video Movie song for red ribbon musik title “mere humdum” (Hindi)
  6. Video song for style music Title “Ik Akhar”singer Amrinder goraya (Punjabi)
  7. video song for Aman darya band production Title “tasveer”
  8. Video song for shaira beats music Title “gaadi meri kaali” singer Kundu sagar
  9. video song for straight outta Punjab Title: “yadaan” singer Keshav Walia
  10. Video song for T-series title: tu jaane na
  11. video song Punjabi rap song (coming soon)

AND TV COMMERCIALS

  1. tv commercial for aman jasmine hair oil,
  2. tv commercial for nurament pain killer cream,
  3. two tv commercial for congress,
  4. stage performance in awards function as a lead actress in dance
  5. commercial advertisement for crypto currency for YouTube

PRINT ADD

  1. kalasha Jewellers
  2. braidal lehanga’s
  3. make up brands
  4. perfumes
  5. western wear
  6. heels and many more

Face of/ brand ambassador

  1. swacchta Bharat abhiyab (Kashipur Uttarakhand)
  2. kalasha jewellers (Hyderabad)
    Thankyou
  3. him herbal beauty products (face wash/ coconut oil/)
    Thanks

Share This News