बहेड़ी के लाइन पार ताजुल अश्फिया व खानकाह ए शेरिया के निषाद मियां ने बताया उर्स की तैयारी पूरी हो चुकी है और आने वाले मेहमानों के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर दी गई है उर्स में काफी दूर-दूर से आते हैं मेहमान और उर्सकी कमेटी भी पूरी ईमानदारी और मेहनत से लगी हुई है जिसकी जानकारी देते हुए निषाद मियां व नासिर मियां ने बताया की सालाना तीन रोज़ा उर्स शेरी 2 नवम्बर से उर्स शुरू होगा। वही खानकाह ए शेरिया के मीडिया प्रभारी तस्लीम चौधरी ने बताया दरगाह ताजुल अश्फिया कमेटी ने उर्स का पोस्टर जारी कर दिया।
पोस्टर जारी होते ही उर्स की तैयारियां भी पूरी हो गई है । सालाना तीन रोज़ा उर्से शेरी जुमेरत 2 नवम्बर को इशा की नमाज़ के बाद नातिया मुशायरे के साथ शुरू होगा। 3 नवम्बर जुमा को बाद नमाज़ ए जुमा चादरों का जुलूस निकलेगा औऱ इशा की नमाज़ के बाद जलसा ( ताजुल अश्फिया कॉन्फ्रेंस) होगा। 4 नवम्बर हफ्ते को दिन में 11 बजे अखिरी कुल शरीफ होगा और बुजुरगाने दीन के तब्बरूकात की जियारत कराई जाएगी साथ ही लंगर ए शेरी भी बाटा जायेगा।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स