September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

CM गहलोत ने बताया राजस्थान में तो मुकाबला ED और कांग्रेस के बीच, BJP पिक्चर में भी नहीं ।

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बहेड़ी कांग्रेस संभावित प्रत्याशी विधानसभा 118 सलीम अख्तर राजस्थान की राजनीति को लेकर दिल्ली में की वार्ता के दौरान अशोक गहलोत ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए जबकि ये लोग इससे बच रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का बीजेपी की ओर से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। राजनीति की चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर बरसे।

दिल्ली में बहेड़ी विधानसभा 118 संभावित प्रत्याशी सलीम अख्तर के साथ चर्चा में उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर आड़े हाथों लिया। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ईडी के माध्यम से हम लोगों से लड़ाई लड़ रही है। अगर भाजपा के राजनेताओं में दम है तो सामने आकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें । राजस्थान में तो कांग्रेस और ईडी के बीच मुकाबला है। तो वहीं बहेड़ी विधानसभा संभावित प्रत्याशी सलीम अख्तर ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है बीजेपी सलीम अख्तर ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स , ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाए को जो आर्थिक अपराध करते हैं। उन पर कारवाई करनी चाहिए। जैसे लंदन मे बैठ विजय मालिया, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी। बीजेपी देश मे चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भी इनकम टैक्स और ईडी का उपयोग कर रही है । अगर इसी प्रकार चुनी हुई सरकारी गिरेगी तो लोकतंत्र कहां जाएगा।


Share This News