November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

जंगली जानवरो कों आबादी क्षेत्रों मे आने से मधुमक्खीयों का सहारा लेगा हरिद्वार वन विभाग

Share This News

हरिद्वार मे आए दिन रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर घुस जाते हैं जिसको लेकर वन विभाग कुछ अलग प्लान तैयार करने जा रहा है। रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को रोकने के लिए अब वन विभाग मधुमक्खियां का सहारा लेने जा रहा है जिसके लिए हरिद्वार वन विभाग द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है जिसका अब वन विभाग ट्रायल करने जा रहा है जिसके बाद इस प्लान को पूरे हरिद्वार वनप्रभाग क्षेत्र में लागू किया जाएगा।

-हरिद्वार वन क्षेत्र के रेंजर शैलेंद्र नेगी का कहना है की आए दिन जंगली जानवर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े रियाहसी इलाकों में चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं ऐसे में वन विभाग द्वारा बनाई गई क्विक रिस्पांस टीम की यही ड्यूटी रहती है कि वह दिन रात जंगल से आबादी की ओर आ रहे हैं, वन कर्मचारी जानवरों को जंगल की और खदेड़ने का प्रयास करते है, इसके लिए अब हमने एक परमानेंटली सॉल्यूशन निकाला है जिसमें हम मधुमक्खियां के छत्ते और मधुमक्खियां की वॉइस के डमी स्पीकर्स वनप्रभाग की बाउंड्रीज पर लगाएंगे जिससे शहरी इलाकों में हाथियों का आना बिल्कुल बंद हो जाएगा।


Share This News