November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

आर्मी स्कूल हेमपुर ने जीता ज्ञानार्थी इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट

Share This News

कड़े मुकाबले में मारिया अस्सुम्प्टा को हरा कर किया ट्रॉफी पर कब्जा

काशीपुर। गिरीताल स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में गत दिवस ज्ञानार्थी इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में शेरेटन अकेडमी जसपुर, जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल , आर्मी स्कूल हेमपुर, ग्रेट मिशन हिम्मतपुर, शेम्फोर्ड विद्यालय प्रतापपुर, जीडी गोयनका काशीपुर, केपीसी, छावनी चिल्ड्रंस अकेडमी, मारिया अस्सुम्प्टा, तुलाराम राजाराम, साई पब्लिक स्कूल और शिवालिक होली माउंट अकेडमी समेत काशीपुर, रामनगर एवं जसपुर क्षेत्र की 12 स्कूली टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं समर स्टडी गर्ल्स के प्रबन्धक राहुल पैगिया, समर स्टडी हॉल की प्रबंधिका मुक्ता सिंह,


शेरेटन अकैडमी जसपुर के मैनेजिंग डॉयरेक्टर दीपक सिंघल, समर स्टडी हॉल के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया , शैंफर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरएस तिवारी, जीडी गोयंका स्कूल के डायरेक्टर सुबोध सिंह, जीडी गोयंका स्कूल की प्रधानाचार्य मधुमिता बनर्जी, साई पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर सौम्या बनर्जी, छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा, केपीसी के प्रधानाचार्य डॉ. वरुण मोहन गुप्ता, ज्ञानार्थी के चेयरमैन सन्तोष मेहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, एकेडमिक डॉयरेक्टर मनोज मिश्रा ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर किया। सभी मैच नॉक आउट पर आयोजित थे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मारिया अस्सुम्प्टा कान्वेंट की टीम ने छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी की टीम को हराया और फाइनल में प्रवेश लिया, दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम द्वारा ग्रेट मिशन की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया, फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम द्वारा एक कड़े संघर्ष में मारिया अस्सुम्प्टा कान्वेंट को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। प्रियांशु को सर्वोच्च खिलाड़ी के सम्मान नवाज गया। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम, आर्मी स्कूल हेमपुर को छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर एनसी सिंह समर स्टडी हॉल की अध्यक्ष मुक्ता सिंह, शिवालिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बीबी भट्ट द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट से पूर्व कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कॉलेज अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और विद्यार्थियों से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। टूर्नामेंट में प्रमुख रेफरी शरद यादव व अतुल रहे। जबकि टेक्निकल कमेटी के इंचार्ज पवन रहे। टूर्नामेंट के दौरान प्रमुख रूप से कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा समेत समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, कोच एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Share This News