काशीपुर : सरकार द्वारा एक तरफ किसानों हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। जिससे कृषक अपनी आय दो गुनी कर सकें, तो दूसरी तरफ दबंगों की दबंगई से किसान परेशान हो गए हैं। कुंडेश्वरी क्षेत्र में कृषक के खेत से तैयार मटर की फसल को दबंगों द्वारा काट कर उठा ले जाने का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ित कृषक ने डीजीपी देहरादून, डीआइजी कुमाऊं, काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकार और काशीपुर कोतवाल से शिकायत करके आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजारपुर निवासी प्रिंस पाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दी तहरीर में बताया कि शेखपुर कलां मेलरकोटला संगरूर हुसैनपुरा पंजाब निवासी शिंदर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह से करीब पांच बीघा कृषि भूमि मुख्तारनामा के आधार पर बटाई पर लिया है। जिसमें मटर बुआइ किया और इस समय मटर की अच्छी फसल तैयार है। पीड़ित किसान प्रिंस पाल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को करीब पांच लोग आए और उनके खेत से मटर काट कर उठा ले गए तथा बचे हुए मटर को नष्ट कर दिया। मामले में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आर्मी स्कूल हेमपुर ने जीता ज्ञानार्थी इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट
राजस्व संग्रह में हो वृद्धि, डीएम उदयराज सिंह, राजस्व वृद्धि हेतु करें अभिनव पहल
सत्येंद्र चंद गुड़िया आईएमटी के बीकॉम ऑनर्स एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में लहराया परचम