September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कडाकोटी द्वारा रामनगर सभी बस यूनियन से बैठक करी गई

Share This News

छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कडाकोटी द्वारा रामनगर सभी बस यूनियन से बैठक करी गई जिसमें सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि रामनगर पी.एन.जी.पी.जी कॉलेज महाविद्यालय में पड़ने वाले व दूर दराज जैसे मालधन, कोटाबाग, कालाढूंगी ,प्रतापपुर,और कुमेरिया कुनखेत से आने वाले छात्र छात्राओं से कल दिनांक 12/12/2023 से 50% प्रतिसत किराये में छूट मिलेगी ओर रामनगर महाविद्यालय में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को अपना रामनगर कॉलेज का पहचान पत्र दिखाकर 50% कम किराया लिया जाएगा। जिससे छात्र छात्राओं को रामनगर महाविद्यालय आने में कोई भी परेशानी ना हो ओर व अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सके


Share This News