बहेड़ी में अपने शानदार व्यवहार से बहेड़ी के लोगों के दिलों में कर रहे बहेड़ी एस डी एम राज और बहेडी के लोकप्रिय एस डी एम अजय उपाध्याय जिन्होंने अपने 14 माह के कार्यकाल में अपने शानदार व्यवहार से बहेडी की आवाम के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है उनके इसी व्यवहार की बजह से नगर पालिका परिषद बहेडी के तमाम सभासदों ने उनके ऑफिस में जा कर उनका जन्म दिन केक काट कर मनाया सभासदों के द्वारा मनाए गए जन्म दिन से खुश हो कर एस डी एम अजय उपाध्याय ने सभी सभासदों को अपने हाथों से केक खिलाया सभासदों ने बहेड़ी एस डी एम अजय उपाध्याय को जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं
इस दौरान सभासद सलीम चंदा राकेश मिश्रा ताहिर पप्पू लाल सिंह एडवोकेट नसीम अहमद दिनकर गुप्ता ज़ाकिर तशकील मियां रिज़वान मंसूरी मिनाज हैदराबादीओम प्रकाश हसन जाफरी तरुण कालरा रफी मंसूरी वाजिद अंसारी अशरफ वाहिद खां इरफान अंसारी आदि मौजूद रहे
बहेड़ी संवाददाता शाहिद अंसारी (9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स