November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

धूमधाम से मनाया उप जिलाधिकारी अजय उपाध्याय का बहेड़ी में जन्मदिन ।

बहेड़ी संवाददाता शाहिद अंसारी (9811333450)
Share This News

बहेड़ी में अपने शानदार व्यवहार से बहेड़ी के लोगों के दिलों में कर रहे बहेड़ी एस डी एम राज और बहेडी के लोकप्रिय एस डी एम अजय उपाध्याय जिन्होंने अपने 14 माह के कार्यकाल में अपने शानदार व्यवहार से बहेडी की आवाम के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है उनके इसी व्यवहार की बजह से नगर पालिका परिषद बहेडी के तमाम सभासदों ने उनके ऑफिस में जा कर उनका जन्म दिन केक काट कर मनाया सभासदों के द्वारा मनाए गए जन्म दिन से खुश हो कर एस डी एम अजय उपाध्याय ने सभी सभासदों को अपने हाथों से केक खिलाया सभासदों ने बहेड़ी एस डी एम अजय उपाध्याय को जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं
इस दौरान सभासद सलीम चंदा राकेश मिश्रा ताहिर पप्पू लाल सिंह एडवोकेट नसीम अहमद दिनकर गुप्ता ज़ाकिर तशकील मियां रिज़वान मंसूरी मिनाज हैदराबादीओम प्रकाश हसन जाफरी तरुण कालरा रफी मंसूरी वाजिद अंसारी अशरफ वाहिद खां इरफान अंसारी आदि मौजूद रहे


Share This News