November 23, 2024

News Solid

सच की हद तक

चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर वैली ब्रिज टूटा,मलबे से भरा ट्रक भी साथ मे गिरा

Share This News

चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर वैली ब्रिज टूटा, सेना और ग्रामीणों से टूटा संपर्करविवार को करीब तीन बजे मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक पुल ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा। चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास पुल टूटने से हाईवे बाधित हो गया है। चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए हाईवे पर डबल लेन का काम चल रहा है। रविवार को करीब तीन बजे मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक पुल ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा। ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग मार दी, जिससे वह बच निकला। यहां पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है


Share This News