November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

उधमसिंह नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा 02 साल से गुमशुदा बालिका को राजस्थान से किया बरामद

Share This News

थाना किच्छा में पंजीकृत एफआईआर नंबर 354/ 2022 धारा 365 आईपीसी में गुमशुदा की बरामदगी 2 साल से ना हो पाने के कारण गुमशुदा की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सुपुर्द की गई। जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी के लगातार प्रयास किये गए जिस पर उक्त अभियोग की गुमशुदा बालिका को थाना निमज राजस्थान से सकुशल बरामद किया गया, बालिका द्वारा बताया गया कि घर में रोज़ लड़ाई झगड़ा होने के कारण बालिका का पढ़ने में मन नहीं लगता था, पढ़ाई को लेकर घर में परिजनों के डाटने से परेशान होकर बालिका घर से नाराज होकर ट्रेन से अपनी मौसी के घर राजस्थान चली गई थी। बालिका और बालिका के परिजनों की बाल कल्याण समिति रुद्रपुर के समक्ष काउंसलिंग कराई गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि भविष्य में बालिका का ध्यान रखकर उसे प्यार देंगे और उसकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। परिजनों द्वारा बालिका को 02 साल बाद सकुशल पाकर पुलिस टीम की काफी प्रशंसा की गई


Share This News